National Doctor's Day 2020: कोरोना संकट ने फिर बता दिया डॉक्टर्स को इसलिए कहते हैं भगवान । Boldsky

  • 4 years ago
When the merge is cured, doctors are no less than a gods for the patient. That is why National Doctors Day on 1 July is dedicated to doctors called of Man on Earth. These different days are celebrated in different countries of the world. The Government of India had announced in 1991 to commemorate and pay tribute to the famous doctor of India, Bidhan Chandra Roy, on his birth anniversary and death anniversary on 1 July every year. The main purpose of which is to make the general public aware of the valuable service, role and importance of doctors. Dr. Roy was born on 1 July 1882 in Patna, Bihar. Apart from being a renowned doctor and renowned educationist, he was also a great freedom fighter.

मर्ज जब ठीक हो जाए तो निश्चित ही मरीज के लिए डॉक्टर किसी भगवान से कम नहीं होते। इसीलिए 1 जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे पृथ्वी पर मानवों का भगवान कहे जाने वाले डॉक्टरों को समर्पित है। संसार के अलग-अलग देशों में ये अलग-अलग दिन मनाया जाता है। भारत के प्रसिद्ध डॉक्टर बिधान चन्द्र रॉय को श्रद्धांजलि और सम्मान देने के लिये 1 जुलाई को उनकी जयंती और पुण्यतिथि पर इसे प्रतिवर्ष मनाये जाने के लिए भारत सरकार ने 1991 में घोषणा की थी। जिसका मुख्य उद्देश्य डॉक्टरों की बहुमूल्य सेवा, भूमिका और महत्व के बारे में आमजनों को जागरूक करना है। डॉ. रॉय का जन्म 1 जुलाई 1882 को बिहार के पटना में हुआ था. वो एक प्रसिद्ध डॉक्टर और नामी शिक्षाविद् होने के साथ ही एक महान स्वतंत्रता सेनानी भी थे।

#NationalDoctorsDay

Recommended