डीजल चोर पकड़े

  • 4 years ago
देवास। बाईपास पर ढाबों पर टैंकर से डीजल निकाल लिया जाता है और उसे सस्ते दरों पर बेचा जाता है। औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर देवास बाईपास पर अवैध रूप से डीजल बेचते हुए टैंकर को पकड़ा है। टैंकर में 13 हजार लीटर डीजल भरा था। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मोहमद अजीम बिट्टू पिता हबीब निवासी रसोई और श्याम जाटवा निवासी तलेन को पकड़ा है।

Recommended