रामपुर: मेंथा गोदाम अग्नि कांड :पीड़ित लोग पहुंचे कलेक्ट्रेट

  • 4 years ago
रामपुर कोतवाली थानां इलाके के जिला अस्पताल रोड पर रविवार की रात मेंथा आयल के गोदाम में आग लग गई थी। जिससे असपास के लोगो का भी लाखों का नुकसान हुआ है। आज ये पीड़ित लोग कलेक्ट्रेट पहुचे ओर मुआफ़्ज़े ओर सुरक्षा की मांग की। इनका कहना है कि इनका जो नुकसान हुआ है उसका मुअफ़ज़ा दिया जाए ओर साथ कि इनके घर पर अनजान लोगों का आना जाना बढ़ गया है उसके लिए सुरक्षा दी जाए। इस पीड़ितों का कहना है कि इनकी जीवन भर की बच्चाई संपत्ति जल गई है। उसका आकलन कर इनकी मदद दी जाए।

Recommended