कोरोनावायरस के चलते Maharashtra में 31 जुलाई तक बढ़ा Lockdown

  • 4 years ago
दुनियाभर में कोरोनावायरस का कहर जारी है। चीन के वुहान शहर से निकला जानलेवा वायरस पूरी दुनिया में 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है। वर्ल्डोमीटर के अनुसार अब तक पूरी दुनिया में कोरोनावायरस से 1 करोड़ 2 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि मरने वालों की संख्या 5 लाख के पार पहुंच गई है। अच्छी बात यह है कि 55 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से स्वस्थ भी हो चुके हैं। दुनिया के 70 प्रतिशत कोरोना के मामले सिर्फ 12 देशों से आए हैं। इन देशों में कोरोना पीड़ितों की संख्या 72 लाख से अधिक है। कोरोना से जुड़ा हर अपडेट l

महाराष्ट्र ने लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाया l लॉकडाउन के दौरान जरूरी वस्तुओं की दुकानों को छूट जारी रहेगी। इससे पहले 30 जून तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाया गया था l ऑड-इवन डे में दूसरी दुकानों को खोला जा सकता है l दफ्तरों में सीमित संख्या में कर्मचारियों की छूट रहेगीl महाराष्ट्र से सटे ठाणे में 2 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन l कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए फैसला l भारत में 24 घंटे में सामने आए 19459 नए मामले l पिछले 24 घंटे में 380 मौतें l


भारत में संक्रमितों की संख्‍या पहुंची 5,48,318 हैं जिसमें 2,10,120 सक्रिय मामले। 3,21,723 मरीज हुए ठीक l अब तक कोरोना वायरस से 6,475 लोगों की मौत l इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिचर्स के मुताबिक रविवार तक देश में कोरोना के कुल 1 लाख 70 हजार 560 टेस्ट किए गए l अब तक कुल 83 लाख 98 हजार 362 टेस्टिंग हो चुकी है l दक्षिण अफ्रीका में संक्रमण के मामले बहुत तेजी से बढ़ने की आशंका l

Recommended