Devshayani Ekadashi 2020: पूजन के दौरान बस करें इस 1 मंत्र का जाप, मिलेगी असीम कृपा | Boldsky

  • 4 years ago
From the day of Devshayani Ekadashi, Lord Vishnu goes to sleep in the Hades for four months. In the year 2020, July 01 is Devshayani Ekadashi. His worship on Devshayani Ekadashi is considered important before he goes to sleep. This puja should be done with genuine heart and clean mind. Also, chanting of Hariyan Mantra is also important, which has been considered very fruitful. Chanting a mantra of Shri Vishnu will also remove all the shortcomings of your worship and will keep the blessings of the Lord on you.

देवशयनी एकादशी के दिन से भगवान विष्णु पाताल लोक में चार महीने के लिए सोने चले जाते हैं। साल 2020 में 01 जुलाई को देवशयनी एकादशी है। उनके न‍िद्रा में जाने से पहले देवशयनी एकादशी पर उनकी पूजा अहम मानी गई है। इस पूजा को सच्‍चे द‍िल और साफ मन से करना चाह‍िए। साथ ही हर‍िशयन मंत्र का जाप भी महत्‍वपूर्ण होता है, जो बेहद फलदायी माना गया है। श्री विष्णु के एक मंत्र का जाप आपकी पूजा की सारी कमियों को भी दूर कर देगा और आप पर प्रभु का आशीर्वाद बनाए रखेगा।

#Devshayaniekadashi2020 #Lordvishnu #Mantra

Recommended