प्रयागराज: बैरागी इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं ने जिले में लहराए परचम
  • 4 years ago
प्रयागराज उतरांव थाना क्षेत्र के चिंतामन पुर मुगर्सन स्थित श्री अमृत लाल बैरागी इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा यूपी बोर्ड परीक्षा में अपनी मेधा का डंका बजाते हुए अभूतपूर्व परिणाम दिया है।विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। वही हाई स्कूल के महेश कुमार बिन्द ने 84% परिणाम देकर अपना व विद्यालय का नाम रोशन किया। इनका सपना है कि यह सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनकर देश की सेवा करेंगे। इंटरमीडिएट की छात्रा सपना ने 69 प्रतिशत परिणाम लाकर स्कूल का नाम रोशन किया। इसी क्रम में विद्यालय की हाई स्कूल की छात्रा सुनीता 76% नीरज 75% मोहम्मद सैफ 74 %,अवधेश पाल 73 %,नागेंद्र कुमार 73% सुनैना 74% इंटरमीडिएट की छात्रा अनीता 64%, सुचित्रा 63% सायबा बानो 62% सोमवती, सना खान,नंदनी कुमारी आदि के छात्र छात्राओं ने शत प्रतिशत परिणाम देकर विद्यालय तथा जिले का नाम रोशन किया।विद्यालय के प्रबंधक सुभाष चंद्र सिंह ने छात्रों के हौसले को बुलंद करने के लिए माल्यार्पण तथा मिठाई खिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर रमाशंकर राकेश प्रधानाचार्य, धनंजय,विवेक,राहुल रमेश मौर्य, महेंद्र रोहित आरती प्रतिमा निरूपा अंतिमा आदि अध्यापक गण मौजूद रहे।
Recommended