शाजापुर: जिला पंचायत सीईओ ने किया कालापीपल का दौरा, समीक्षा बैठक भी ली
  • 4 years ago
शाजापुर, कालापीपल- ग्रामीण विकास योजना की समस्त योजनाओं व मनरेगा योजना की समीक्षा बैठक जनपद पंचायत कालापीपल में आयोजित की गई। समीक्षा बैठक शाजापुर जिला पंचायत सीईओ श्री मति मिशा सिंह की अध्यक्षता में सम्पन हुई। इस दौरान जनपद सीईओ सिद्धगोपाल वर्मा सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। समीक्षा बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कालापीपल जनपद सीईओ सिद्धगोपाल वर्मा ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई रोजगार सेतु एप में कालापीपल ब्लॉक में आये लगभग 509 प्रवासी मजदूरों की एंट्री करवाई गई। क्षेत्र में कुल 2300 लोग बाहर से आये थे। जिनमे से लगभग 1300 छात्र है। और कुछ लोग द्वारा काम के लिए मना किया। प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए रोजगार सेतु पर जानकारी प्रारूप के माध्यम से अपडेट की गई। वही समीक्षा बैठक में अन्य कई विषयों को लेकर जिला पंचायत सीईओ ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही नांदनी गांव का जिला पंचायत सीईओ श्री मति मिषा सिंह ने दौरा किया। इस दौरान ग्रेवल सड़क सहित नवनिर्मित पंचायत भवन का भी निरीक्षण किया।
Recommended