Gundappa Viswanath: कैसे Pakistan के खिलाफ एक खराब सीरीज ने खत्म कर दिया करियर | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Gundappa Viswanath has been one of the finest batsmen India has ever produced. GRV was known for his legendary square cuts and flick shots. He scored a century in his debut match against Australia in Kanpur in 1969, GR Viswanath’s career ended abruptly after the series against Pakistan in 1982-83 where India lost the six match Test series.

कानपुर में 1969 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले ही टेस्ट मैच मैं शतक जमाने वाले गुंडप्पा विश्वनाथ ने अपने करियर में कुल 14 शतक बनाए 1982-83 में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई छह मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद विश्वनाथ का करियर खत्म हो गया। विश्वनाथ को उनके स्कवायर कट और फ्लिक के लिए जाना जाता था। उनके बारे में कहा जाता है कि वह एक गेंद पर पांच तरह के शॉट खेल सकते थे, उनके करियर की बात करें तो, विश्वनाथ ने 91 टेस्ट मैचों में 6080 रन बनाए इस दौरान उन्होने 14 शतक लगाए उनका हाईएस्ट स्कोर 222 रन रहा।

#GundappaViswanath GR Viswanathcareer #INDvsPAK1982

Recommended