Bhuvneshwar Kumar reveals why Team India failed to win ICC Trophy since 2013? | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
India fast bowler Bhuvneshwar Kumar said the team's exit in knockout matches of ICC events have masked the fact they have done well in those tournaments since 2013. Bhuvneshwar Kumar said it's difficult to pinpoint the exact reason for India's inability to win an ICC trophy since 2013. However, Bhuvnewshwar maintained they have lost crucial knockout matches due to 'unfortunate events or incident'. Bhuvneshwar Kumar was part of the MS Dhoni-led team that won the Champions Trophy in 2013 which was also the last time India won an ICC trophy.

भाग्य खराब था, इसलिए हारे. ऐसा कहना है टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का. जी हाँ, भुवनेश्वर कुमार ने अपने बयान में बताया है कि आखिर किन वजहों से टीम इंडिया साल 2013 के बाद से कोई भी टूर्नामेंट नहीं जीत पा रही है. भुवनेश्वर कुमार का मानना है कि अहम मैच के दिन हमारा भाग्य खराब था. इसलिए हारे. गौरतलब है कि साल 2013 में भारत ने धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीता था. इसके बाद साल 2014 टी20 विश्वकप के फाइनल में भी पहुंचे. पर वहां पर श्रीलंका से हार गए. 2015 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम हार गयी. यही नहीं 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में वो पाकिस्तान से एकतरफा अंदाज में हार गया. इसके बाद 2019 वर्ल्ड कप में भी भारत का सेमीफाइनल में सफर खत्म हुआ.

#BhuvneshwarKumar #TeamIndia #ICCTrophy
Recommended