राष्ट्रीय राजमार्ग पर पानी की किल्लत को लेकर व्यापारियों का प्रदर्शन

  • 4 years ago
शामली कें कांधला।(फुरकान जंग) राष्ट्रीय राजमार्ग दिल्ली यमुनोत्री पर निर्माण के दौरान नगर पालिका परिषद की क्षतिग्रस्त पेय पाइप लाइन पिछले पखवाड़े से ठप पड़ी हुई है। पानी की किल्लत को लेकर परेशान व्यापारीयों ने प्रदर्शन कर प्रशासन से पेय जलापूर्ति को ठीक कराने की मांग की है। दिल्ली बस स्टैंड पर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण तेजी के साथ किया जा रहा है। मार्ग पर नाला निर्माण के दौरान जेसीबी मशीन के द्वारा खुदाई कार्य कराया गया था जिसमें नगरपालिका की पाइपलाइन टूट कर क्षतिग्रस्त हो गई थी। लेकिन इस दौरान दिल्ली बस स्टैंड व कॉलोनी की पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई। कई बार दिल्ली बस स्टैंड के व्यापारी व मोहल्ला वासियों द्वारा नगर पालिका परिषद प्रशासन को लिखित व मौखिक रूप में शिकायत करते हुए पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त कर पेयजल आपूर्ति को दुरुस्त कराने की मांग की गई थी। लेकिन एक पखवाड़ा बीत जाने के बाद भी पाइपलाइन का समाधान नहीं हो सका। जिसके चलते सभी लोग पानी की भारी किल्लत को झेल रहे है। गुरूवार को दिल्ली बस स्टैंड के व्यापारियों ने नगर पालिका प्रशासन पर कारगुजारी का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन से मामले में संज्ञान लेकर पेयजल आपूर्ति की समस्या को हल कराने की मांग की है व्यापारियों का आरोप है कि पेयजल आपूर्ति के लिए हैंड पंप व पेय पाईपलाइन ही जलापूर्ति का माध्यम थी लेकिन सभी जलसंसाधन ठप पडे हुए है। इस दौरान नदीम, जरीफ, साजिद, सलीम, मोहित, राजकुमार, सुहेल सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Recommended