सीहोर: हाथ ठेले औऱ दुकानदारों के खिलाफ की चलानी कार्रवाई

  • 4 years ago
बिना मास्क के कर रहे व्यवसाय दुकानदारों पर की चालानी कार्रवाई कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन करना और मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। इसके बावजूद कुछ लोग इछावर नगर में बिना मास्क के ही घूम रहे हैं। वही दुकानदार भी बिना मास्क के ही दुकान चला रहे हैं। ऐसे दुकानदारों पर बुधवार को नगरपालिका ने कार्रवाई की। जिसमे 16 दुकानदारों के चालान काटे गए, जो बिना मास्क के दुकान संचालित कर रहे थे। नगरपालिका सीएमओ गोविंद पोरवाल ने बताया समझाइश के बाद भी लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं। जबकि मास्क लगाने से स्वयं भी सुरक्षित है। और दूसरे भी नपा ने बिना मास्क के घूमने वालों पर कार्रवाई शुरू की है। बुधवार को इछावर मुख्य बाजार,यादवपूरा, बस स्टैंड, पान चोराहा,आदि दुकानों एवं मुख्य मार्गों पर कार्रवाई की। हिदायत दी अभी 100 से 200 रु. का चालान काटे। दूसरी बार भी बिना मास्क के मिले तो 500 का काटा जाएगा। वही नागरिकों व दुकानदारों से स्वयं व दूसरों की रक्षा के लिए मास्क लगाना जरूरी बताया। इस कार्यवाही में तिलोकचंद पवार,सहायक राजस्व निरीक्षक तिलकराम वर्मा,मुकेश वर्मा,सुरेंद्र मुकाती, अर्जुन परमार,तिलकराम वर्मा आदि थे।

Recommended