रामपुर: सपा सांसद आज़म खान का मीडिया प्रभारी शानू गिरफ्तार

  • 4 years ago
रामपुर सपा सांसद आज़म खान के मीडिया प्रभारी फसाहत अली शानू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है,फसाहत अली शानू कई मामलों में फरार चल रहे थे, फसाहत अली शानू को ज़िला बदर भी किया गया था,यतीमखाना प्रकरण सहित शानू के ऊपर लूटपाट के कई मुकदमे दर्ज थे। पुलिस के अनुसार शानू की निशानदेही पर लूट का समान ओर 2 भेस भी बरामद हुई है। आपको बता दे कि सपा सराकर में यतीमखाना बस्ती में पीड़ितों के मकान तोड़े गए थे। सत्ता बदलने के बाद पीड़ितों ने आज़म खान सहित कई लोगो पर लुटपाट ओर भेस चोरी के मुकदमे दर्ज कराए थे। उनमें आज़म खान के मीडिया प्रभारी फसाहत अली शानू भी नामजद थे। रामपुर पुलिस के अनुसार कोतवाली पुलिस द्वारा थाना कोतवाली व थाना गंज से वांछित अभि0 फसाहत अली खाँ को तोपखाना गेट के पास से गिरफ्तार किया। अभियुक्त की निशानदेही पर थाना कोतवाली व गंज के अलग-अलग मुकदमों से सम्बन्धित लूट व चोरी के रूपये व माल से बरामद हुआ।पुलिस के अनुसार थाना कोतवाली रामपुर पर पंजीकृत 11 अभियोग जिनसे निम्न सामान बरामद हुआ जिनमे पुरानी मुद्रा के कुल 22500 रूपये, चाॅदी की पायल 02 जोडी, सोने के 01 जोडी कानों के बुन्दें, सोने के 02 गले के हार, सोने की 01 अंगूठी, 02 भैस अभियुक्त फसाहत अली खाॅ के खेत ग्राम कोयली से बरामद, लोहे की 01 जंजीर,भैस के गले की 04 घण्टी, इनके अलावा शानू पर थाना गंज रामपुर पर पंजीकृत 05 अभियोग थे जिनसे भी बरामदगी हुई है, जिनमे पुरानी मुद्रा के कुल 4500 रूपये, ओर सोने की 02 झुमकी शामिल है।

Recommended