आदमखोर कुत्ते ने महिला के ऊपर क्यों किया हमला, जानिए सच्चाई

  • 4 years ago
देश में कोरोना काल में हर एक असहाय व गरीब तबके के लोगों तक मुफ्त राशन पहुंचाने के लिए सरकार ने एक बड़ा बजट खर्च करते हुए पूरे देश में लोगों को मुफ्त राशन बांटने की योजना चलाई । लेकिन राशन माफियाओं की दबंगई के चलते सरकार की इस योजना का फायदा हर गरीब तक पहुंचना बेहद मुश्किल हो रहा है। इसकी एक बानगी उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में देखने को मिली जहां आरोप है कि एक गरीब लड़की जब राशन मिलने की जानकारी लेने के लिए कोटेदार के घर गई तो दबंग ने अपने घर में पले पालतू कुत्ते से उसे कटवा लिया। जिले के पुलिस कप्तान कार्यालय में सहारा लेकर चलती हुई इस लड़की को देखिए जिसके शहर से कल हुई दर्दनाक घटना भुलाई नहीं जा रही है। पीड़िता जुलेखा ने बताया कि उसके पिता का इंतकाल हो गया है और घर में एक बूढ़ी मां है। कमाई का कोई साधन नहीं है। लॉकडाउन में सरकार ने हर गरीब को भूख मिटाने के लिए राशन देने की योजना चलाई जिसके लिए मैं राशन कोटेदार राधा दुबे के घर पहुंची जहां उनसे राशन मिलने की जानकारी लेने के लिए जैसे ही अंदर गई थी तो वहां मौजूद कोटेदार राधा दुबे व घर में मौजूद अन्य लोगों ने पीड़िता को अपशब्द कहना शुरू कर दिया। इसके बाद राधा दुबे ने अपने पालतू कुत्ते को पीड़िता पर हमले का इशारा किया था जिसके चलते पीड़िता को कुत्ते ने चार से पांच जगह काटा जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

Recommended