India-China Tension: लेह में जख्मी जवानों से मिले आर्मी चीफ, बोले- काम अभी बाकि है! | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Army chief general Manoj Mukund Naravane will visit Leh on Tuesday after the Army Commanders’ Conference gets over, to review the on-ground situation and the progress in talks with the Chinese military. The Army chief had on Monday discussed the security situation with the top Army commanders in Delhi, officials said. According to Army officials, all commanders are in the national capital for the second phase of the commanders’ conference.

भारतीय सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवने जमीनी हालात का जायजा के लिए लेह पहुंचे हुए हैं। जहां, उन्होंने चीन के साथ झड़प में घायल जवानों से अस्पताल में मुलाकात की और उनका हाल चाल जाना। उन्होंने उनका हौसला बढ़ाया. साथ ही सेना प्रमुख ने कहा कि आपने बढ़िया काम किया, लेकिन अभी काम पूरा नहीं हुआ है. भारत और चीन के सैन्य अधिकारियों की बैठकें गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद बढ़े तनाव को कम करने को लेकर हो रही है.

#IndiaChinaTension #ArmyChief #Ladakh

Recommended