India-China Tension: Leh पहुंचे Army Chief MM Naravane, अग्रिम मोर्चों का लिया जायजा| वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Amid the prolonged stand-off with China in Eastern Ladakh, Army Chief Gen. Manoj Naravane on Wednesday visited the forward areas and reviewed the ground situation along the south bank of Pangong Tso (lake), where the Indian Army had dominated several unoccupied peaks on the Indian side of the Line of Actual Control (LAC) in August-end.

पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ जारी तनाव के बीच सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे लेह स्थित सेना के अग्रिम चौकियों पर पहुंचे. जहां उन्होंने चीन के साथ जारी तनाव के मद्देनजर वहां तैनात अधिकारियों के साथ हालात की समीक्षा की. सेना प्रमुख ने रेचिन ला इलाके में जवानों से मुलाकात की, वहां की तैयारियों को परखा. इस दौरान उन्होंने स्थानीय तैयारियों की तारीफ की. अपने इस दौरे के दौरान सेना प्रमुख ने फॉरवर्ड लाइन का दौरा किया, जहां फायर एंड फ्यूरी के जवान मौजूद हैं.

#ArmyChiefNaravane #IndiaChinaTension #OneindiaHindi
Recommended