इंदौर में मीडिया से मुखातिब हुए भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, कही ये बातें
  • 4 years ago
इंदौर पहुंचे बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष राकेश सिंह ने पत्रकार वार्ता के जरिए कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उपचुनाव में भाजपा की जीत को निश्चित बताया है। उन्होंने कहा कि दलितों, आदिवासियों और आरक्षण के नाम पर कांग्रेस पिछले 56 सालों से राजनीति कर रही है, लेकिन अब दलित वर्ग भी कांग्रेस के इस रूप को पहचान चुका है, 56 साल में भी इनकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है यदि असल मायने में इनके लिए काम हुआ होता तो वर्तमान सरकार को इनकी चिंता करने की जरूरत ही नहीं पड़ती। 24 सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर जीत की ताल ठोकते हुए सिंह ने कहा कि कोई भी सीट ऐसी नहीं है जिस पर उन्हें पार्टी की स्थिति कमजोर नजर आए। कांग्रेस के 22 विधायकों सहित सिंधिया के भाजपा में शामिल होने पर राकेश सिंह ने कहा कि वह लोग समरसता के साथ पार्टी में आए हैं, उनके आदर और सम्मान का ख्याल रखा जाएगा।भाजपा के पोस्टरों से सिंधियां के गायब होने और कांग्रेस द्वारा इसे मुद्दा बनाए जाने पर सफाई भी सिंह ने दी| उन्होंने कहा कि सिंधिया सम्माननीय नेता है, उन्हें सम्मान के साथ उचित फोरम पर स्थान भी मिल रहा है। ग्वालियर और चंबल संभाग में ही नहीं बल्कि पूरे देश में ज्योतिरादित्य सिंधिया को समय समय पर भाजपा जिम्मेदारी सौपेगी। वही उन्होंने दीपक जोशी की नाराजगी के मुद्दे पर सफाई देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी में कहीं कोई असंतोष या नाराजगी का भाव नहीं है, बल्कि अभिव्यक्ति का अधिकार है। भारतीय जनता पार्टी में लोकतंत्र है, मर्यादाओं के साथ सभी अपनी बात कहते हैं, अफवाहों को रोक नहीं सकते, लेकिन दीपक जोशी लगातार सभी प्रबंध समिति की बैठकों में शामिल रहे हैं, पूरी ताकत से भाजपा के पक्ष में काम कर रहे है।
Recommended