बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चीनी सामान जलाकर किया विरोध

  • 4 years ago
झाबुआ। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राजवाड़ा चौक पर चीन की मुठभेड़ में मारे गए भारतीय सैनिक को श्रधांजलि अर्पित की साथ ही कुछ देर का मौन भी रखा गया। साथ ही चायना से बनी वस्तु का बहिष्कार किया । जिसमें चायना के फ़ोन चार्जर कीबोर्ड माउस ओर चायना का पुतला जलाया । रतलाम झाबुआ सांसद गुमान सिंग डामोर जिला अध्यक्ष पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल, निर्मल भूरिया, कलसिंह भाबर ,भानू भूरिया आदि उपस्थित थे। 

Recommended