India-China standoff: Rajnath Singh के Tweet पर Rahul Gandhi ने पूछे ये पांच सवाल | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
After the killing of one army officer and two soldiers in a "violent face-off" between India and China on Monday night at the Galwan Valley in Ladakh, the Congress party has asked the government of India to convene a meeting to brief political parties about the ground situation at the border and also demanded that citizens be taken into confidence.

पूर्वी लद्दाख की गलवां घाटी में चीनी सेना से हुई हिंसक झड़प में हमारे 20 जवान शहीद हो गए। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को इस घटना पर ट्वीट कर अपनी संवेदना जताई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस ट्वीट में चीन का नाम ना होने पर कड़ी आपत्ति जताई और उनसे सोशल मीडिया मंच पर ही कई सवाल भी पूछे। राहुल गांधी ने राजनाथ सिंह के ट्वीट को टैग करते हुए पांच सवाल पूछे. उन्होंने लिखा कि ये बहुत ही दर्दभरा है, 'आपने अपने ट्वीट में चीन का नाम नहीं लिखकर आपने भारतीय सेना का अपमान क्यों किया?

#IndiaChinaTension #RajnathSingh #RahulGandhi #OneindiaHindi
Recommended