Rajasthan के MLA ओमप्रकाश हुडला हमेशा साथ रखते हैं पिता की जूतियां, क्या है वजह | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Om Prakash Hudla of Dausa. He is an MLA from Mahwa in Dausa district of Rajasthan. His one particular thing that makes him the most out of all the 200 MLAs in the state. That is, they always keep their father's shoes with them. It is not a coincidence, but MLA Omprakash Hudla himself believes that father's shoes are always with him like father's blessings. Whether home Be it a car or a public event, they can often be seen with father's shoes.

दौसा के ओम प्रकाश हुडला। राजस्थान के दौसा जिले के महवा से विधायक हैं। इनकी जो एक खास बात इन्हें प्रदेश के सभी 200 विधायकों में सबसे जुदा बनाती है। वो यह है कि ये हमेशा अपने साथ पिता की जूतियां रखते हैं। यह इत्तेफाक नहीं बल्कि खुद विधायक ओमप्रकाश हुडला मानते हैं कि पिता की जूतियां उनके साथ हमेशा पिता के आशीर्वाद की तरह हैं। चाहे घर हो। गाड़ी हो या कोई सार्वजनिक कार्यक्रम इन्हें अक्सर पिता की जूतियों के साथ देखा जा सकता है।

#Rajasthan #DausaMLA #OmPrakashHudla

Recommended