बाराबंकी: पैसे नहीं देने पर भांजे ने की थी मामी और दो बहनों की हत्या

  • 4 years ago
nephew-physical-attack-and-murdered-his-aunt-and-two-sisters-for-not-giving-money

बाराबंकी। 15 जून को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में महिला और उसकी दो वर्षीय मासूम बेटी की सनसनीखेज हत्या का पुलिस ने 36 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक महिला के भांजे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि लॉकडाउन में आर्थिक स्थिति से परेशान भांजे ने अपनी सगी मामी से पैसा मांगा और न देने पर मामी और उसकी दोनों मासूम बच्चियों की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी। इस दौरान उसने महिला की दूसरी बेटी पर भी हमला हुआ था, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल कराया गया था। आज इलाज के दौरान उसकी भी लखनऊ में मृत्यु हो गई।