पीके अचार कम्पनी पर लगा 30 हजार का जुर्माना, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क भूले
  • 4 years ago
इंदौर नगर पालिका निगम सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने के प्रति लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ अभियान छेड़े हुए है। मंगलवार को भी नगर निगम की टीम शहरभर में घुमती नजर आई। इस दौरान टीम ने नियमों को दरकिनार करने वालों से स्पॉट फाइन के रूप में सौ रूपये से लेकर 30 हजार रूपये तक की राशि वसूल की| दरअसल निगम की टीम ने उद्योग नगर में कई कंपनियों का निरीक्षण किया। टीम को उद्योग नगर की अधिकांश फैक्ट्रियों में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के प्रति लापरवाही मिली, जिसके चलते यहाँ चालानी कार्रवाई की गई। वहीं निगम की टीम ने जोन 19 के अंतर्गत पीके अचार फैक्ट्री में गंभीर लापरवाही पाए जाने पर 30 हजार रूपये की स्पॉट फाइन की राशि वसूल की। फैक्ट्री में लगभग डेढ़ सौ कर्मचारी काम कर रहे थे, लेकिन ना तो किसी ने मास्क लगा रखा था और ना ही वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा था। ऐसे में निगम की ओर से फैक्ट्री मालिक प्रदीप करनानी पर 30 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। गौरतलब है कि जिला प्रशासन से मिले निर्देशों के बाद निगम लगातार कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने पर जोर दे रहा है और नियमों की अवहेलना करने वालों से फाइन के रूप में राशि वसूल की जा रही है, ताकि लोग कोरोना को लेकर जागरूक हो सके।
Recommended