Coronavirus Study: ICMR का November Corona Peak के दावे से इनकार | ICU | Ventilator | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Corona virus cases in India are seeing a boom. The number of corona infected has reached beyond three lakh 33 thousand. Meanwhile, the alleged ICMR was quoted saying that the corona virus in India will reach its peak by mid-November and there will be shortage of ICU beds and ventilators during this time. However, as soon as the news headlines were made. Immediately ICMR denied the news. PIB tweeted that ICMR was quoted as saying that the Kovid-19 epidemic would be at its peak in mid-November and during this time ICU beds and ventilators would be reduced. But this news is misleading. The study mentioned in the report has not been done by ICMR. This is not correct information.And big news of the day.

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में काफी तेजी देखने को मिल रही है. कोरोना संक्रमितों की संख्या तीन लाख 33 हजार के पार पहुंच चुकी है. इस बीच कथित ICMR के हवाले से दावा किया गया कि भारत में कोरोना वायरस के मध्य नवंबर तक चरम पर पहुंचेगा और इस दौरान ICU बेड और वेटिंलेटर की कमी होगी. हालांकि जैसे ही खबर सुर्खियां बनीं. तुरंत ICMR ने खबर का खंडन किया. PIB ने ट्वीट कर लिखा कि ICMR के हवाले से ये दावा किया गया कि कोविड-19 महामारी नवंबर मध्य में अपने चरम पर होगी और इस दौरान ICU बेड और वेटिंलेटर कम पड़ जाएंगे. लेकिन ये न्यूज भ्रामक है. जिस स्टडी का रिपोर्ट में जिक्र किया गया है, उसे ICMR ने नहीं किया है. ये सही जानकारी नहीं है. और दिनभर की बड़ी खबरें.

#TopNews #BigNews #OneindiaHindi
Recommended