Coronavirus Study: India में November में Peak पर होगा संक्रमण, ICMR का इनकार | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
ICMR Tweet, The news reports attributing this study to ICMR are misleading. This refers to a non peer reviewed modelling, not carried out by ICMR and does not reflect the official position of ICMR.

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। हर दिन दस हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। दिल्ली, महाराष्ट्र और तेलंगाना जैसे राज्यों ने आने वाले समय में टेस्टिंग में तेजी लाने के संकेत दिए हैं। जिसके बाद से कोरोना संक्रमण में बड़े उछाल की आशंका जताई जा रही है। इसी बीच ICMR की एक स्टडी में खुलासा हुआ कि कोरोना वायरस का संक्रमण का पीक भारत में नवंबर में देखने को मिलेगा। जिसके बाद से देश में हड़कंप मचा हुआ है. तमाम सरकारों के हाथ पांव फूल गए हैं। लेकिन आईसीएमआर ने इस खबर का खंडन किया है. ICMR का कहना है कि ये संस्था का आधिकारिक स्टडी नहीं है, और ना ही ये देश की आधिकारिक स्थिति है.

#Coronavirus #Covid-19Cases #ICMRStudy #OneindiaHindi
Recommended