Coronavirus Lockdown: काबू में रही महंगाई, May में थोक मूल्य में 3.21% की गिरावट | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
India’s wholesale inflation shrank 3.21% in May even as the government said that due to limited information available for April, the provisional figures of May are compared with final figures of March. The government had suspended the release of wholesale price index (WPI) data last month due to the nationwide lockdown imposed since 25 March to contain the spread of the Covid-19 pandemic.

लॉकडाउन के दौरान महंगाई काबू में रही। मई में थोक मूल्य सूचकांक में 3.21 फीसद की गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक मार्च में थोक महंगाई दर 1 फीसदी थी, लेकिन मई में यह -3.21 पर आ गई। पिछले साल मई में यह 2.97 फीसद था। मुद्रास्फीति में ये गिरावट मई में ईंधन और बिजली की कीमतों में तेज गिरावट के कारण आई है, हालांकि इस दौरान खाने-पीने की चीजें महंगी हुईं।

#CoronaLockdown #Inflation #WholesaleInflation #OneindiaHindi
Recommended