साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान : मध्य व पूर्वी भारत में भारी बारिश के आसार

  • 4 years ago
देश के कई राज्यों में मानसून दस्तक दे चुका है। मायानगरी मुंबई और कोलकाता भी मानसूनी बारिश से भीग चुके हैं। हालांकि देश एक हिस्सा अब भी मानसून की बाट जोह रहा है।

 
स्काइमेट के अनुमान के मुताबिक 15 जून के बाद मध्यप्रदेश के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में मानसून पहुंच सकता है। बिहार और झारखंड के रांची, भागलपुर और दरभंगा में सामान्य समय पर मानसून के पहुंचने का अनुमान है। 15 जून के बाद ही मॉनसून का इंतजार पूर्वी उत्तर प्रदेश में शुरू होगा, जहां प्रयागराज, वाराणसी, बलिया, गोरखपुर, आजमगढ़, बहराइच, बस्ती और आसपास के क्षेत्रों में मॉनसून कभी भी दस्तक दे सकता है।
इस सप्ताह की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार मुंबई में 15 जून को बादल छाए रहेंगे, जबकि औसत बारिश होगी। आगामी दिनों में भी सामान्य बारिश रहेगी। कोलकाता में अगले तीन-चार दिन में रुक-रुक कर बारिश होगी, वहीं गरज के साथ छींटे पड़ने की भी संभावना है। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे, लेकिन 16 एवं 17 जून को हलकी बारिश हो सकती है। राजधानी दिल्ली में कहीं-कहीं बादल छाए रहेंगे। 19 जून को गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं।

Recommended