Locust Attack || अब खतरे में 12 राज्यों के किसान

  • 4 years ago

केंद्र सरकार ने जारी की एडवाइजरी
हो सकता है टिड्डी दल का हमला

टिड्डियों ने देश के किसानों पर तीन दशक का सबसे बड़ा हमला बोला है। इससे राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और पश्चिमी यूपी के किसान दहशत में हैं और वहां की सरकारें अलर्ट मोड में हैं। वहीं, केंद्र सरकार ने अब 12 राज्यों में टिड्डियों के खतरे को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है। सरकार ने मानसून से पहले किसानों के लिए इसलिए एडवाइजरी जारी की है, क्योंकि बरसात के साथ ही रेगिस्तानी इलाकों से टिड्डियों का दल उड़कर पश्चिम.उत्तर और मध्य भारत के राज्यों में पहुंच सकता है। खासकर, पाकिस्तान से सटे इलाकों में। इन राज्यों में राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट्र, पंजाब, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के साथ साथ पश्चिम.उत्तर और मध्य भारत के कई राज्य शामिल हैं।
उजाड़ी १५ लाख एकड़ की फसल

आपको बता दें कि देश के छह राज्यों में पिछले साल दिसंबर से अब तक करीब 10 से 15 लाख एकड़ की फसल को टिड्डियों के कारण नुकसान पहुंचा है, जबकि सरकारी आकड़ों के हिसाब से अभी तक लगभग एक लाख एकड़ कपास, दलहन, तिलहन और गरमी में पैदा होने वाली सब्जियों और फलों की पैदावार टिड्डी हमले की भेंट चढ़ चुकी है। अप्रैल के हमले का फसलों पर ज्यादा असर इसलिए नहीं हुआ, क्योंकि अधिकतर जगह फसल कट चुकी थी और खेतों में बुआई नहीं हुई थी। राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट्र, पंजाब, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में टिड्डी दल के हमले हुए हैं।
ताज़ा हमले को लेकर विशेषज्ञ मान रहे हैं कि अगर टिड्डियों पर जल्द काबू नहीं पाया गया तो 8 हज़ार करोड़ रुपए तक की मूंग की फसल तबाह हो सकती है।

Recommended