Sushant Singh Rajput ने फांसी लगाकर दी जान

  • 4 years ago
बॉलीवुड के लिए 14 जून बुरी खबर लेकर आया। मशहूर बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को मुंबई में अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। सुशांत के आत्महत्या करने संबंधी खबर से बॉलीवुड में शोक की लहर फैल गई। ट्वीटर पर कई लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। सुशांत के नौकर ने पुलिस को यह जानकारी दी।
बताया जा रहा है कि वे पिछले 6 महीनों से डिप्रेशन में थे और उनका इलाज भी चल रहा था। 9 जून को उनकी मैनेजर दिशा सालियान की बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से गिरने से संदिग्ध हालात में मौत हो गई थीं।

सुशांत सिंह राजपूत ने 'पवित्र रिश्ता' धारावाहिक से अपार लोकप्रियता हासिल की थी। इसके बाद उन्होंने फिल्मों में कदम रखा और एमएस धोनी -द अनटोल्ड स्टोरी और छिछोरे जैसी कामयाब फिल्में की।

Recommended