MS Dhoni could have broken many records batting at no.3 says Gautam Gambhir | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Former India opener Gautam Gambhir believes MS Dhoni would have been a completely different player had he continued batting in the top-order. The legendary opener said that the cricket world missed witnessing the former India captain continue to bat at No. 3. MS Dhoni, who made his India debut in 2004, grabbed the attention of the cricket world when he was pushed to bat at No. 3. Two of his memorable and ruthless hundreds came at the No. 3 position against Sri Lanka and Pakistan in 2005.

वनडे क्रिकेट इतिहास का नंबर तीन बेस्ट बल्लेबाज कौन? तो जाहिर तौर पर विराट कोहली को आप आगे लाएंगे. विराट कोहली जैसा नंबर तीन और वनडे बल्लेबाज बहुत कम ही हो पाते हैं. लेकिन, टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का मानना है कि अगर धोनी नंबर तीन पर बैटिंग करते रहते तो वो सारे रिकॉर्ड तोड़ देते. स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में गंभीर ने कहा "वर्ल्ड क्रिकेट ने एक चीज मिस की है और वो है एमएस धोनी का नंबर तीन पर बल्लेबाजी करना. अगर धोनी भारतीय टीम की कप्तानी नहीं करते तो वह नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते, तब वर्ल्ड क्रिकेट को एक अलग ही खिलाड़ी देखने को मिलता."

#MSDhoni #ViratKohli #GautamGambhir

Recommended