कोरोना के मरीज तो गंभीर है मगर क्या सरकार इस मुद्दे पर है गंभीर, देखिये ये कार्टून.

  • 4 years ago
कोविड-19 महामारी भारत में खतरनाक रूप लेती जा रही है . कोरोना संक्रमित की संख्या पर नजर डालें तो भारत अब विश्व में चौथे नंबर पर आ गया है .यही नहीं यदि संक्रमण की जटिलता की बात करें तो अमेरिका के बाद गंभीर मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या हमारे देश में ही है. महाराष्ट्र और दिल्ली में हालात काबू से बाहर होते जा रहे हैं . मगर अफसोस की बात यह है कि इन परिस्थितियों में भी राजनीतिक दल सत्ता का खेल खेलने में जुटे हैं. एक तरफ राज्यसभा चुनाव की तैयारी की जा रही है तो वहीं दूसरी ओर बिहार के चुनाव प्रचार का भी आगाज कर दिया गया है. पिछले दिनों गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार में वर्चुअल रैली की. शाह ने कोविड-19 को लेकर सरकार की कमी, मानने के साथ ही विपक्ष पर भी सवाल खड़े कर दिए .जब किसी देश में कोई बड़ा संकट आता है तो सत्ताधारी दल और विपक्ष दोनों की जिम्मेदारी होती है कि वे मिलजुल कर संकट के समय से देश को बाहर निकाले. खास तौर से सरकार की जिम्मेदारी इस मामले में ज्यादा होती है. देखिए इस गंभीर मुद्दे को दर्शाता कार्टूनिस्ट सुधाकर का कार्टून

Recommended