Positive Story : PGI Chandigarh में Plasma Therapy से ठीक हुआ Corona Patient | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The number of corona virus positive patients in the country has crossed 3 lakh. At the same time, doctors of Chadigarh PGI have got great success. Here, a 60-year-old corona patient was treated with plasma therapy which was a complete success. A very serious patient admitted to PGI's Kovid ICU was discharged on Friday after treatment with plasma therapy ... 60 years of Haryana Plasma therapy was started from June 1 to a person from Kurukshetra. In just 11 days, the patient recovered rapidly and won home by winning over Corona.

देश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्‍या 3 लाख के पार हो चुकी हैं। वहीं चडीगढ़ पीजीआई के डाक्‍टरों को बड़ी सफलता मिली हैं। यहां 60 साल के बुजुर्ग कोरोना मरीज का प्‍लाज्मा थेरेपी से इलाज किया जो बिलकुल सफल रहा।पीजीआई के कोविड आईसीयू में भर्ती एक बेहद गंभीर मरीज को प्लाज्मा थैरेपी से उपचार के बाद शुक्रवार को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया...60 साल के हरियाणा के कुरुक्षेत्र के रहने वाले शख्स को एक जून से प्लाज्मा थैरेपी देना शुरू किया गया था। महज 11 दिनों में मरीज ने तेजी से रिकवर करते हुए कोरोना पर जीत दर्ज कर घर वापसी की है

#Coronavirus #ChandigarhPGI
Recommended