Supreme Court का Arvind Kejriwal से सवाल, Corona मरीजों से जानवरों जैसा सुलूक क्यों | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
A hearing was held in the Supreme Court regarding the treatment of corona patients in Delhi and the wrong treatment of corona infected bodies in hospitals. The court has reprimanded the government for the maintenance of dead bodies in hospitals. The court has said that there is a very bad situation in Delhi and in their hospitals. The guidelines of the Home Ministry are not complying. The hospital is not maintaining and disposing of dead bodies properly. The Supreme Court has asked the Delhi government to file an answer in this case. The next hearing of the case will be held on 17 June. And big news of the day.

दिल्ली में कोरोना मरीजों के उपचार और अस्पतालों में कोरोना संक्रमित शवों के साथ गलत व्यवहार को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. अस्पतालों में शवों के रखरखाव को लेकर अदालत ने सरकार को फटकारा है. अदालत ने कहा है कि दिल्ली में और उनके अस्पतालों में बहुत बुरा हाल है. होम मिनिस्ट्री की गाइडलाइंस का अनुपालन नहीं हो रहा है। अस्पताल डेड बॉडी का सही तरह से रखरखाव और निपटारा नहीं कर रही है. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से इस मामले में जवाब दाखिल करने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई 17 जून को होगी. और दिनभर की बड़ी खबरें.

#TopNews #Coronavirus #OneindiaHindi

Recommended