Bareilly के दारुल इफ्ता के मुफ्ती ने कहा सैनिटाइजर का इस्तेमाल मस्जिद में हराम | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Bareilly. Abdurrahim Nashtar Farooqi, the Mufti of Darul Ifta, associated with the Sunni Markazi of Dargah Ala Hazrat, has said that alcohol in Islam has been called haram. Therefore, sanitizers should not be used in mosques. The mosque is the house of Allah, do not let it be evil. Mosques have been opened in Unlock-One. In such a situation, a guideline has been issued by the government. An alcoholic sanitizer has been asked to sanitize religious places.

बरेली. दरगाह आला हजरत के सुन्नी मरकजी से जुड़े दारुल इफ्ता के मुफ्ती अब्दुर्रहीम नश्तर फारूकी ने कहा है कि इस्लाम में अल्कोहल को हराम करार दिया गया है. इसलिए सैनिटाइजर का इस्तेमाल मस्जिदों में न किया जाए. मस्जिद अल्लाह का घर है, उसे नापाक न होने दें. अनलॉक-वन में मस्जिदें खोली गई हैं. ऐसे में शासन की तरफ से गाइडलाइन जारी की गई है. अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर से धार्मिक स्थलों को सैनिटाइज कराने को कहा गया है.

#Bareilly #AlcoholSanitizers #MuftiDarulIfta
Recommended