राजधानी Delhi पर बढ़ सकता है कोरोनावायरस संकट, रिकवटी रेट बढ़ा

  • 4 years ago
दिल्ली में कोविड-19 के 1,366 नए मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 31,309 हो गई है और 905 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है।

#COVID19News #covid19 #covid19pandemic #coronaVirus #covid19effects #CoronaSymptoms #CoronavirusRecoveryrate #CoronavirusinIndia #CoronavirusInDelhi #Delhi

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को 1,366 नए मामले सामने आए। अब भी 18,543 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 11,861 मरीज या तो स्वस्थ हो गए या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई या वे कहीं और चले गए हैं। मंगलवार को कोई स्वास्थ्य बुलेटिन जारी नहीं किया गया था।

Recommended