Fact Check: क्या Tea पीने वालों को Corona Virus का संक्रमण नहीं होता? | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
A Whatsapp forward claims that regular coffee has chemicals that can decrease the impact of COVID-19 on an individual. It also claims that the hospital staff in China has started serving coffee to the patients three times a day. The chemicals that are supposedly present in coffee and reduce the impact of COVID-19 are Methylxanthine, Theobromine and Theophylline. Watch this fact check.

कोरोना का सटीक इलाज ढूंढना भले ही दुनिया भर के वैज्ञानिकों के लिए बड़ी चुनौती हो. लेकिन, सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाएं फैलाने वाले तत्व कई बार इसके इलाज से जुड़े अलग-अलग दावे कर चुके हैं. इन दावों को लोग सही मानकर शेयर भी करते हैं.ऐसा ही एक दावा चाय से जुड़ा हुआ है. वायरल मैसेज में चीन के डॉक्टर के हवाले से यह कहा गया है कि दिन में तीन बार चाय पीने से कोरोना नहीं होगा. इस मैसेज में सूचनाओं को इस तरह गढ़ा गया है. जानिए आखिर क्या है सच?

#FactCheck #Corona #Tea

Recommended