Madhya Pradesh : किसानों ने मक्के के समर्थन मूल्य के लिए शुरु किया ऑनलाइन सत्याग्रह | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
In the Coronavirus era, while the leaders are going digital on the one hand, the farmers are also getting hi-tech… Farmers have also started online satyagraha for their low demands. Farmers of Seoni district in Madhya Pradesh have started online Satyagraha for the support price of maize. Many farmers from all over the country are joining this campaign with more demand. The aim of this first online movement of young farmers is to get the support price of maize, not to increase the support price of maize.

कोरोनावायरस काल में जहां एक तरफ नेता डिजिटल हो रहे हैं, तो वहीं किसान भी हाईटैक हो रहे हैं...अपनी नी मांगों के लिए किसानों ने भी ऑनलाइन सत्याग्रह शुरू किया है. मध्यप्रदेश में सिवनी जिले के किसानों ने मक्के के समर्थन मूल्य के लिये ऑनलाइन सत्याग्रह शुरु किया है. देशभर से कई किसान इस मुहीम में और मांग के साथ जुड़ते जा रहे हैं. युवा किसानों के अपनी तरह के इस पहले ऑनलाइन आंदोलन का उद्देश्य मक्का का समर्थन मूल्य बढ़वाना नहीं, मक्का का समर्थन मूल्य पाना है.

Recommended