MF Husain death Anniversary: जानिए भारत के 'पिकासो' के रंगीन और चर्चित किस्से | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The controversial artist is the one who touches exceptions and portrays the theme in its natural way. This has also been a social perception towards art maestros of modern civilization. The Picasso of India was also the only MF Husain of India, his paintings being best blends of cubism and Indian styles. It is now seven years since his passing on June 9, 2011. On his death anniversary, we recount some unheard court moments on his most objectionable ‘Naked Painting,’ branded by Hindutva fundamentalists as ‘Bharat Mata,’ that resulted into the most cited ruling on the expression of art.

सफेद दाढ़ी, सफेद बाल और आंखों पर काले फ्रेम का चश्मा पहने ब्लैक एंड व्हाइट सा दिखने वाला वो शख्स बेरंग चीजों में भी रंग भरने के हुनर में माहिर था, नाम था एम एफ हुसैन यानी मकबूल फिदा हुसैन. एम एफ हुसैन एक ऐसे व्यक्ति का नाम है जो रंग से अनंत संभावनाएं तलाश कर लेते थे. वह अपने कैनवास पर जब दुनिया के चित्र बनाते तो हर कोई उसे देखते ही उनके जादू की गिरफ्त में आ जाता. उनके पास दुनिया जीतने के लिए किसी बादशाह की तरह एक बड़ी सेना और बहुत सारे हथियार तो नहीं थे लेकिन वह अनोखी कला थी जिसके दम पर उन्होंने लाखों लोगों का दिल जीता. मक़बूल फ़िदा हुसैन जब अपने हाथों में पेंट ब्रश थामते और रंगो से चित्र बनाते तो ऐसा लगता जैसे किसी निर्जीव पड़ी चीज में जादू से किसी ने जान फूंक दिया हो. ये उनके जादुई रंगों का ही कमाल था कि उनके द्वारा बनाए गए चित्र करोड़ो रुपये में बिकते थे.

#MFHusain #MFHusainDeathAnniversary #Oneindia Hindi