Raja Ram Mohan Roy Death Anniversary: जानिए आधुनिक भारत के जनक के बारे में | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Born on May 22, 1772 to Ramkanto Roy, a great scholar of Sanskrit, Persian and English languages who also knew Arabic, Latin and Greek, and Tarini Devi in Radhanagar in the Hooghly district of Bengal. Among varying versions about Roy’s early education, one states that the process began in the village school where he picked up Bengali and some Sanskrit.

ऐसे कम ही लोग हुए हैं जिन्होंने देश को आधुनिक बनाने के साथ-साथ महिलाओं के अधिकारों की भी बात की हो, इस दिशा में सबसे अधिक काम राजा राम मोहन राय ने किया था। इसी वजह से उनको आधुनिक भारत की नींव रखने वाले समाज सुधारक के लिए भी जाना जाता है। लगभग 200 साल पहले उन्होंने जिस आधुनिक भारत की नींव रखने की कोशिश की थी, उस दिशा में देश कुछ ही कदम आगे बढ़ पाया है। आधुनिक भारत के निर्माता और भारतीय पुनर्जागरण के पिता कहलाने वाले राजा राम मोहन राय के वर्षगांठ परा देश उन्हें याद कर रहा है.

#RajaRamMohanRoy #BrahmoSabha #OneindiaHindi
Recommended