मुकदमा खत्म करने के लिए पुलिसकर्मी तमंचे से धमका रहा पीड़ित परिवार को

  • 4 years ago
अलीगढ़ के थाना पिसावा इलाका स्थित गांव डेटा खुर्द निवासी लोगों ने एसएसपी कार्यालय आकर गुहार लगाई है कि साहब दिल्ली पुलिस का एक सिपाही अमरपाल खेत पर आया और तमंचा हाथ में लेकर गोली मारने की धमकी देने लगा। उसके साथ अन्य लोग भी बताए जा रहे हैं। शिकायतकर्ता के अनुसार सन 2015 में उसकी पत्नी जब खेत पर काम करने गई थी तो उसके साथ छेड़खानी कर दी थी। जिसका मुकदमा उसके विरुद्ध चल रहा है। पीड़ित के बताए अनुसार 1 दिन पहले शुक्रवार की दोपहर बाद खेत पर काम कर रहे पीड़ित परिवार पर अपने अन्य साथियों के साथ आकर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने लगा। मना करने पर अभद्रता पर उतर आया और तमंचा निकालकर जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़ित ने इस वाकये का एक वीडियो बनाया है। जिसमें वह साफ तौर से हाथ में तमंचा लेकर धमकी देता हुआ नजर आ रहा है। पीड़ित के मुताबिक मौके से इलाके के दारोगा अय्यूब खान को जब अपनी जान का खतरा बताते हुए फोन किया गया तो दारोगा और पुलिस कर्मियों ने मौके पर आने से इंकार कर दिया। इलाका पुलिस द्वारा सुनवाई ना होने पर 24 घंटे बाद पीड़ित पक्ष ने एसएसपी दफ्तर आकर उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई है। आरोप यह भी है कि दबंग तमंचे बाज सिपाही ने फायरिंग भी की थी।

Recommended