शामली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 4करोड़ 50 लाख की स्मैक के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

  • 4 years ago
जनपद शामली के कस्बा थाना झिंझाना पुलिस द्वारा मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करते दो अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं। जिनके कब्जे से कुल 4.5 करोड़ रुपए कीमत की 4.5 किग्रा स्मैक बरामद की गई। शामली एसपी विनीत जायसवाल द्वारा अवैध मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बरामदगी एवं तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी कैराना के पर्यवेक्षण में थाना झिंझाना पुलिस द्वारा बिडौली चैक पोस्ट पर संदिग्ध वाहन/व्यक्ति तथा ओवरलोड वाहनों की चैकिंग के दौरान सूचना के आधार पर एक कैंटर नंबर UP-25DT/5201 से मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 4.5 किलोग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 4.5 करोड़ रूपये है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना झिंझाना पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तगण से की गई पूछताछ में उन्होंने बताया है कि बरामदा गाड़ी पर वे चालक-कंडक्टर का काम करते हैं। बरेली के रहने वाले दो व्यक्तियों ने बरामदा स्मैक उन्हे देकर चंडीगढ़ पंजाब से करीब 20 किमी आगे देने(डिलीवरी) के लिये कहा था । जिसे पहुंचाने के एवज़ में उन्हें ₹50000/-की रकम दी जाती । गाड़ी में स्मैक लेकर दिनांक 05.06.2020  को बरेली से कैंटर में 20 कुंतल तरबूज भरकर पंजाब के लिए रवाना हुए थे। गाड़ी में तरबूज भरकर इसलिए ले जा रहे थे जिससे कि कहीं किसी को शक ना हो। दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों से गहन और विस्तृत पूछताछ की जा रही है। वहीं एसपी ने पकड़ने वाली पुलिस टीम को ₹25000 का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
 
 

Recommended