शामली: 30 लीटर कच्ची शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
  • 4 years ago
कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉक डाउन लगाया गया है। लॉक डाउन के दौरान सभी प्रतिष्ठान एवं शराब ठेके भी बंद किए हुए हैं। लॉक डाउन में अवैध शराब तस्कर सक्रिय हो गए हैं, जिनके खिलाफ एसपी शामली विनीत जयसवाल के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत कांधला थाना प्रभारी निरीक्षक कर्मवीर सिंह ने अपनी टीम के साथ मिलकर बुधवार की देर रात शामली की आबकारी विभाग एवं कांधला पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए क्षेत्र की अलग-अलग जगह से 4 अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार किए हैं। पुलिस ने पकड़े गए शराब तस्करों के पास से 30 लीटर कच्ची शराब एवं एक कार और एक बाइक भी बरामद की है आबकारी पुलिस व कांधला पुलिस ने पकड़े गए सभी शराब तस्करों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।
Recommended