पीलीभीत। उत्तर प्रदेश में पीलीभीत टाइगर रिज़र्व फॉरेस्ट से निकला एक बाघ हाईवे पर आ गया। उसे देखकर माधोटांडा-पीलीभीत रोड से गुजरने वाले वाहन थम गए। सड़क के दोनों तरफ लोग अपने-अपने वाहन से नीचे उतरकर बाघ की तस्वीरें खींचने लगे। वीडियो रिकॉर्ड किए, भीड़ बढ़ने पर भी बाघ वहां से नहीं गया। दोनों तरफ खड़ी भीड़ से उसका फासला चंद कदम था, उसे देखकर लग रहा था मानो कोई डर न हो।