उपार्जन केंद्रों पर खुले में पड़ा लाखों क्विंटल गेहूं चढ़ा बारिश की भेंट

  • 4 years ago
प्रशासन की लापरवाही उजागर ।उपार्जन केंद्रों पर खुले में पड़ा लाखों क्विंटल गेहूं चढ़ा बारिश की भेंट। उज्जैन कोरोना वायरस के कहर से अभी लोग उभर भी नहीं पाए थे कि अचानक आए निसर्ग तूफान के चलते चली तेज हवाओं और अप्रत्याशित बारिश का कहर किसानों पर टूट पड़ाऔर उपार्जन केंद्र पर खुले मे पड़ा लाखों क्विंटल गेहूं बारिश में भीग गया। भारतीय किसान यूनियन के जिला महासचिव ईश्वर सिंह आंजना ने बताया कि कोरोना काल में ही सरकार ने किसानों की उपज खरीदी का फरमान जारी कर दिया था। इसके तहत पहले किसानों की उपज साइलो में खरीदी गई और बाद में सोसाइटी के माध्यम से गेहूं की खरीदी खुले खेतों में प्रारंभ की गई गत रात्रि को अचानक हुई बारिश के चलते मुल्लापुर, गंगेड़ी ,कानीपुरा और मंगल मूर्ति सोसाइटी उंडासा खरीदी केंद्रों पर खुले में रखा गया लाखों क्विंटल गेहूं प्रशासन की लापरवाही के चलते बारिश की भेंट चढ़ गया।

Recommended