लॉकडाउन में थानेदार की शाही विदाई में उड़ीं कानून की धज्जियां

  • 4 years ago
ambedkar-nagar-sho-grand-farewell-video-viral-

अंबेडकरनगर। उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में एक थानाध्यक्ष की विदाई चर्चा का विषय बन गई। देश में जारी कोरोना महामारी और लॉकडाउन लागू होने के बाावजूद बसखारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह की विदाई के दौरान बसखारी थाने में 100 से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटी। यही नहीं सारे नियम-कानून को ताक पर रखकर दर्जनों गाड़ियों के साथ जुलूस भी निकाला गया। इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग का भी ध्यान नहीं रखा गया। काफिले में '112' की गाड़ी भी शामिल रही और पुलिसकर्मी बिना मास्क के ही रहे। एसओ का विभिन्न मार्गों पर बीच सड़क पर फूल मालाओं से लादकर गर्मजोशी से हुए स्वागत भी हुआ।

Recommended