छठपूजा के आयोजन में हुआ अश्लील डांस, खुलेआम उड़ीं कानून की धज्जियां, देखें वीडियो

  • 6 years ago
vulgar dance by Bar girls at chhath pooja function at kanpur

कानपुर। छठ महापर्व के मौके पर जहां लोग बहुत ही पारंपरिक ढंग से छठ मैया को पूजते हैं। वहीं कुछ स्थानों पर इस त्यौहार के मौके पर अश्लीलता और बदनामी भरे के आयोजन कराए जा रहे हैं। यूपी में कानपुर के अर्मापुर इलाके में छठ के विशाल धार्मिक कार्यक्रम में हजारों लोगों की मौजूदगी में बार-बालाओं का नाच कराया गया। यह देख जहां नशे में धुत कुछ लोग ठुमके लगाने लगे और हूटिंग करने लगे, वहीं ज्यादातर लोग इन्हें देख गुस्सा हो गए। लोगों की भीड़ ने आयोजकों को बुरा—भला कहा।

Recommended