गुज्जरपुर में बनने वाले फायरिंग रेंज की अधिकृत जमीन के लिए हुए बैनामे

  • 4 years ago
कैराना: करीब 3 माह पूर्व ऊंचा गांव में पीएसी कैंप की जमीन के बैनामे होने के बाद गुज्जरपुर में बनने वाले फायरिंग रेंज की जमीन के बैनामे अधर में अधर में अटक गए थे। फायरिंग रेंज की प्रस्तावित जमीन के बैनामे पीएसी कमांडेंट के नाम किए गए। कैराना क्षेत्र में गुंडागर्दी को खत्म करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पीएसी कैंप की स्थापना कराने की घोषणा की गई थी। जिसके चलते प्रशासन ने कैराना तहसील के ऊंचा गांव में पीएसी कैंप व गुज्जरपुर में फायरिंग रेंज बनाने की कवायद शुरू कर दी थी। 7 मार्च को ऊंचा गांव में बनने वाले पीएसी कैंप की करीब 24 हेक्टर जमीन के 66 किसानों ने बैनामे 23 वीं वाहिनी पीएसी कमांडेंट मुरादाबाद कुंवर अनुपम सिंह के नाम कर दिए थे। उस दौरान गुज्जरपुर गांव में बनने वाले फायरिंग रेंज के बैनामे नहीं हो पाए थे। तभी से फायरिंग रेंज के बैनामे अधर में अटके हुए थे। बुधवार को गुज्जरपुर में बनने वाले फायरिंग रेंज की करीब 6 हेक्टेयर जमीन के बैनामे 22 किसानों ने पीएसी कमांडेंट कुंवर अनुपम सिंह के नाम कर दिए। पीएसी कमांडेंट कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि उनके नाम फायरिंग रेंज की जमीन के दो बैनामे हुए हैं। फायरिंग रेंज के लिए ली गई किसानों की जमीन का करीब छह करोड़ 72 लाख रुपए का भुगतान उनके खाते में पहुंचा दिया गया हैं। जल्द ही फायरिंग रेंज की जमीन को अधिग्रहण करने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।