पूर्व केंद्रीय मंत्री का आरोप, कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर भाजपा सरकार द्वारा शोषण

  • 4 years ago
शाहजहाँपुर में आज भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जितिन प्रसाद ने अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि जैसा कि आप सभी को मालूम होगा कि कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने देश निर्माण के लिए 1000 बसें चलाने की अनुमति मांगी थी और कांग्रेस पार्टी ने यूपी बॉर्डर पर खड़ी थी लेकिन गरीब विरोधी सरकार योगी आदित्यनाथ ने इसपर रोक लगा दी। सिर्फ इतना ही नहीं प्रदर्शन करने वाले कांग्रेस कमेटी के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को गैरकानूनी रूप से गिरफ्तार कर लिया गया और लखनऊ जिला कारागार में कैद है। महासचिव प्रियंका गांधी के सचिव संदीप सिंह प्रदेश उपाअध्यक्ष पंकज मलिक पर मुकदमे दर्ज करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की जमानत याचिका भी खारिज की गई सरकार अपनी शक्ति का नाजायज उपयोग कर रही है लेकिन हमें अपनी न्याय पालिका पर भरोसा है कि हम सबको न्याय जरूर मिलेगा। मुझे राष्ट्रीय स्तर से निर्देश प्राप्त हुआ है कि आज दिनांक 2 जून सन 2020 को दिन के 2:00 बजे कमेटी द्वारा संयुक्त का आयोजन किया जाए जहाँ प्रेस वार्ता में जनपद के वरिष्ठ नेताओं की भागीदारी सुनिश्चित की गई। वहीं सरकार जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन दिया गया एवं राजनीति के चलते कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और नेताओं का उत्पीड़न ना किया जाए। 

Recommended