रोडवेज बसों का संचालन शुरू, बसों को कराया सैनिटाइज

  • 4 years ago
उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश पर रोडवेज प्रबंधन ने सोमवार से रोडवेज बसों का संचालन शुरू कर दिया। शहर के रोडवेज बस स्टेंड से करीब 35 बसे रवाना की गई, जिसमें सहारनपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, नोली आदि के लिए बसों का संचालन किया गया।  लाॅक डाउन-5 में प्रदेश सरकार द्वारा रोडवेज बसों का संचालन शुरू कर दिया गया। जिसके चलते सोमवार को शामली रोडवेज बस स्टेंड पर सवेरे से ही यात्रियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। बस स्टेंड पर खडी बसों को पहले को सैनेटाईज कराया गया, जिसके बाद यात्रियों की जांच करते हुए उनको बसो के अंदर सोशल डिस्टेसिंग का प्रयोग करते हुए बैठाया गया।  बस संचालन के दौरान जारी गाइडलाइन का शत प्रतिशत पालन कराने के लिए रोडवेज अधिकारियों ने बस चालक व परिचालकों को सख्त हिदायत दी। यातायात निरीक्षण राजेन्द्र चैहान ने बताया कि मास्क पहने व्यक्ति को ही बस अड्डा परिसर में प्रवेश की छूट रहेगी। बस में कंडक्टर सीट के सामने सेनेटाइजर की बोतल रखी होगी। सेनेटाइज करने के बाद ही यात्री बैठेंगे। कंडक्टर और ड्राइवर को अलग से सेनेटाइजर की बोतल दी गई है। बस की क्षमता के आधे ही यात्री सफर करेगे। यह संख्या बस की क्षमता पर तय होगी। सामान्तया 60 सीटर बस में 30 यात्री बैठाए गए है ताकि कोरोना संक्रमण बीमारी को फैलने से रोका जा सके। 

Recommended