VIDEO: तेज हवा के झोंके के साथ आई धुंआधार बारिश, ट्रांसफार्मर में हुआ धमाका

  • 4 years ago
watch-video-electrical-transformer-fire-and-explosion-due-to-heavy-rain-bhavnagar

भावनगर। सौराष्ट्र के भावनगर जिले में समुद्र से उठ रहे चक्रवात के कारण तेज हवाओं के साथ बूंदें बरसीं। आज सुबह से ही काले-घने बादल आसमान में बढ़ते रहे। इसी बीच बॉर्टन लाइब्रेरी के पास रिहायशी इलाके में मौजूद विद्युत ट्रांसफॉर्मर में चिंगारियां उठीं। बारिश के दरम्यान बिजली से तारों फॉल्ट हुआ और लोगों के सामने ही आग लग गई। कुछ ही देर बाद ट्रांसफॉर्मर में धमाका हो गया। जिससे इलाके में बिजली चली गई।