India-China Tension: Subramanian Swamy ने Modi Govt.की विदेश नीति पर उठाए सवाल | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Even during the Corona epidemic, China is not deterred by its antics on the border. Last month, there were several cases of clashes between Indian and Chinese soldiers in Sikkim and Ladakh. Since then, the dispute over the border has continued, although the government has made it clear that all the cases have been settled according to protocol. Meanwhile, BJP's Rajya Sabha MP Subramanian Swamy has targeted his own government. Subramanian Swamy tweeted, saying that it is time that the Modi government accepts that its foreign policy is in the dock.

कोरोना महामारी के दौर में भी चीन सीमा पर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पिछले महीने सिक्किम और लद्दाख में भारतीय और चीनी जवानों के बीच झड़प के कई मामले सामने आए थे। जिसके बाद से ही सीमा पर विवाद जारी है, हालांकि सरकार ने साफ कर दिया है कि प्रोटोकॉल के हिसाब से सभी मामलों को सुलझा लिया गया है। इस बीच बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है। सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ये वक्त है कि मोदी सरकार ये स्वीकार करे कि उसकी विदेश नीति कठघरे में है।

#IndiaChinaTension #SubramanianSwamy

Recommended