उपार्जन केंद्रों पर नहीं मिल रही सुविधाएं, किसानों ने किया सड़क जाम
  • 4 years ago
लगातार आ रही बारदान की कमी के कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, प्रशासन की लापरवाही साप देखी जा सकती हैं। आपको बता दे कि गरोठ में कृषि उपज मंडी में चल रही चना सरसों फसल का उपार्जन केंद्र पर तुलवाई हो रही है, बारदानों की पूर्ति ना होने कारण किसान परेशान हो रहे हैं। वहीं किसानों को रोज मैसेज आ रहे हैं जिसकी वजह से किसान अपना माल लेकर आ रहे हैं। लेकिन वहां पड़े माल की तूलवाई तक नहीं हो रही है जिसे लेकर किसानों का गुस्सा फूट गया और किसानों ने खड़ावदा रोड स्थित कृषि उपज मंडी के सामने रोड पर आक्रोशित किसान ने चक्का जाम कर दिया। 45 मिनट देरी से पहुंचे थाना प्रभारी नरेंद्र यादव व नायब तहसीलदार पंकज जाट ने समझाईस देकर किसानों को हटाया। लेकिन किसानों की मुख्य समस्या का हल नहीं निकला और शाम तक बारदाना उपार्जन केंद्र पर नहीं पहुंचे। साथ ही उपार्जन केंद्र पर महामारी कोरोनावायरस जैसी बीमारी प्रशासन के सख्त निर्देश के बाद भी ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है ना ही वहां पर सेनीटाइजर है या हाथ धोने की व्यवस्था है।
Recommended